20 घंटे बाद मिले इनेलो बसपा उम्मीदवार ने SDM दफ्तर पहुंच वापस लिया....

20 घंटे बाद मिले इनेलो बसपा उम्मीदवार ने SDM दफ्तर पहुंच वापस लिया....

बहादुरगढ़। लापता होने के बाद तकरीबन 20 घंटे बाद प्रकट हुए इनेलो बीएसपी प्रत्याशी ने सीधे एसडीएम दफ्तर पहुंचकर अपना नामांकन वापस ले लिया। इस दौरान कैंडिडेट ने किसी भी पार्टी नेता से मुलाकात करना गंवारा नहीं समझा।

दरअसल हरियाणा की बादली विधानसभा सीट से इंडियन नेशनल लोकदल एवं बहुजन समाज पार्टी गठबंधन की ओर से प्रत्याशी बनाए गए महेंद्र सिंह रविवार की शाम 4:00 बजे किसी को कुछ बताएं बगैर अपने घर से निकले थे। इस दौरान कैंडिडेट ने अपना मोबाइल भी घर छोड़ दिया था। इसके बाद जब कैंडिडेट की कहीं भी कोई खोज खबर नहीं लगी तो बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष सत्य प्रकाश तथा अन्य ने पुलिस एवं बादली के एसडीएम को महेंद्र सिंह के गायब होने की शिकायत दी थी।

सोमवार को तकरीबन 20 घंटे बाद अचानक से प्रकट हुए इनेलो बसपा कैंडिडेट महेंद्र सिंह अपनी पत्नी शिक्षा देवी के साथ सीधे एसडीएम के दफ्तर में पहुंचे और उन्होंने एसडीएम सतीश यादव के सामने अपना नामांकन वापस ले लिया। इस विषय में पार्टी के जिला अध्यक्ष सत्य प्रकाश का कहना है कि बीएसपी प्रत्याशी महेंद्र सिंह पर किसी के द्वारा दबाव बनाया गया है। मुख्य बात यह है कि मौके पर पार्टी के सभी पदाधिकारी मौजूद थे, लेकिन नामांकन वापस लेने वाले बसपा कैंडिडेट ने किसी भी पदाधिकारी से बातचीत करना गंवारा नहीं समझा।


epmty
epmty
Top