इस्तीफा देने वाले निर्दलीय विधायक बीच में लटके- नहीं स्वीकार हुआ...

इस्तीफा देने वाले निर्दलीय विधायक बीच में लटके- नहीं स्वीकार हुआ...

शिमला। भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की इच्छा दिल में पालकर अपने पद से इस्तीफा देने वाले निर्दलीय विधायक बीच में लटक गए हैं। विधानसभा अध्यक्ष तीनों निर्दलीय विधायकों का इस्तीफा अभी स्वीकार नहीं किया है।

हिमाचल प्रदेश में हाई हो रहे सियासी पारे के अंतर्गत इस्तीफा देने वाले राज्य के तीन विधायकों के त्यागपत्र का मामला बीच में लटक गया है। हिमाचल प्रदेश विधानसभा स्पीकर ने त्यागपत्र देने वाले तीनों निर्दलीय विधायकों का इस्तीफा अभी स्वीकार नहीं किया है।

विधानसभा स्पीकर का कहना है कि हमें तीनों निर्दलीय विधायकों के इस्तीफे मिल गए हैं, लेकिन हम इसके लिए नियम एवं संवैधानिक प्रावधानों की जांच कर रहे हैं, इसलिए हमने अभी तक तीनों निर्दलीय विधायकों के इस्तीफा स्वीकार नहीं किए हैं।

उल्लेखनीय कि विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने वाले तीनों निर्दलीय विधायकों ने पिछले महीने की 27 फरवरी को हुए राज्यसभा चुनाव के दौरान बीजेपी कैंडिडेट के पक्ष में वोट दिए थे।

विधानसभा सचिव यशपाल शर्मा ने कहा है कि निर्दलीय विधायक होशियार सिंह, के एल ठाकुर और आशीष शर्मा ने अपना इस्तीफा उन्हें सौंप दिया है, जिसे अंतिम निर्णय के लिए विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया के समक्ष रखा जाएगा।

Next Story
epmty
epmty
Top