बढ़ाया पार्टी का कुनबा- गौरव जैन ने दिलाई SP की सदस्यता

बढ़ाया पार्टी का कुनबा- गौरव जैन ने दिलाई SP की सदस्यता

मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के निर्देश पर पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक की अगवाई में चलाए जा रहे समाजवादी पार्टी के सदस्यता अभियान के अंतर्गत लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रहे गौरव जैन में आज कई लोगों को समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई और कहा कि वह आगे भी सदस्यता अभियान को जारी रखते हुए अधिक से अधिक लोगों को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराने का प्रयास करेंगे।

शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के महावीर चौक स्थित कार्यालय पर लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रहे गौरव जैन ने समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष रहे प्रमोद त्यागी, फिरोज अंसारी, मोहम्मद नियाज एवं तनु कुरैशी की मौजूदगी में डॉक्टर अब्दुल खालिक एवं अभिजीत खुराना को समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराते हुए उन्हें अपने दल का प्राथमिक सदस्य भी बनाया।

इस मौके पर गौरव जैन ने कहा कि पार्टी की ओर से चलाए जा रहे सदस्यता अभियान को गति देते हुए वह अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ने का काम करेंगे।

Next Story
epmty
epmty
Top