पूर्व विधायक के ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड

पूर्व विधायक के ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड

आगरा। बहुजन समाज पार्टी के पूर्व विधायक और आगरा के बड़े बिजनेसमैन के ठिकानों पर आज इनकम टैक्स की टीम ने रेड मारी है। आगरा के 5 बड़े अमीर लोगों में शामिल पूर्व विधायक के खिलाफ इनकम टैक्स की रेड से आगरा में हलचल है।

गौरतलब है कि 2007 में आगरा की कैंट विधानसभा सीट से बसपा के टिकट पर चुनाव जीते हाजी जुल्फिकार अहमद एचएमए ग्रुप के मालिक हैं। आगरा के बड़े बिजनेसमैन लोगो में शामिल जुल्फिकार अहमद भुट्टो के अलग-अलग ठिकानों पर इनकम टैक्स की टीम ने अपनी रेड मारी है। बताया जाता है कि पिछले दिनों जुल्फिकार अहमद भुट्टो की बेटी की शादी हुई थी, जिसमें लगभग 40 करोड़ रूपये के खर्च का अंदाजा लगाया जा रहा है। इस महंगी शादी की चर्चा के बाद से ही इनकम टैक्स को जानकारी दी गई, जिसके बाद आज इनकम टैक्स की टीम ने छापामारी शुरू कर दी है।

Next Story
epmty
epmty
Top