यूपी में मंत्री बोली " नायाब तहसीलदार हो या गुंडे "

यूपी में मंत्री बोली  नायाब तहसीलदार हो या गुंडे

लखनऊ। एक नायब तहसीलदार ने सुरक्षा के लिये अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर क्या रख ली कि मंत्री ने उन्हें गुंडा बोल दिया ।

सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो गया और लोगों ने कई तरह के पोस्ट किये । राज्य मंत्री स्वाति सिंह नायब तहसीलदार को फटकार लगा रही हैं और वीडियो में कह रही हैं ,,नायब तहीलदार हो ना, या गुंडे हो । मुझे तहसील में ऐसे लोग पसंद नहीं जो न्यूसेंस पैदा करें । तहसील दिवस में तुम कहां घूम रहे हो ।,,

मंगलवार की रात यह वीडियो ट्विटर हैंडल से पोस्ट हुआ और तुरंत वायरल होने लगा।

नायब तहसीलदार का कहना है कि मंत्री ने लाइसेंसी रिवाल्वर रखने पर आपत्ति की थी । मेरे पास रात में खनन रोकने की जिम्मेवारी है । कई वाहन पकड़े जा चुके हैं । ऐसे में अवैध खनन करने वाले उसके दुश्मन हो गये हैं । रात के समय जब वह टीम के साथ निकलते हैं तो रिवाल्वर साथ में सुरक्षा के लिये रख लेते हैं ।

नायब तहसीलदार मनीष त्रिपाठी ने कहा कि सुबह से लेकर रात तक काम करने के बावजूद उन्हें गुंडा कहा गया । मंत्री से यह उम्मीद नहीं थी ।

Next Story
epmty
epmty
Top