गणतंत्र दिवस समारोह में सांसद ने दिलाई एकता एवं अखंडता की शपथ

गणतंत्र दिवस समारोह में सांसद ने दिलाई एकता एवं अखंडता की शपथ

मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी के दफ्तर पर 76वें गणतंत्र दिवस के मौके पर आयोजित किए गए कार्यक्रम में सांसद हरेंद्र मलिक ने पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता की मजबूती के लिए शपथ ग्रहण कराई।

रविवार को समाजवादी पार्टी के महावीर चौक स्थित दफ्तर पर 76वां गणतंत्र दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। जिला अध्यक्ष जिया चौधरी एडवोकेट ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में देश की आन, बान और शान राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया। इस मौके पर हुए राष्ट्रीय गान के बाद समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दफ्तर को देश के अमर शहीदों के जयकारों से गुंजायमान कर दिया।

इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व मुजफ्फरनगर लोकसभा सांसद हरेंन्द्र मलिक ने समारोह में मौजूद सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को देश की एकता अखंडता तथा सांप्रदायिक सौहार्द की मजबूती के लिए संकल्प दिलाते हुए कहा कि देश की आजादी के लिए बिना धार्मिक भेदभाव के सभी धर्म के आजादी के नायकों ने कुर्बानी दी। इसलिए आज हमें उनके सपनों को पूरा करने के लिए देश की एकता अखंडता व सांप्रदायिक सौहार्द को मजबूत करना होगा।


जिलाध्यक्ष जिया चौधरी एडवोकेट, राष्ट्रीय सचिव राकेश शर्मा, महानगर अध्यक्ष पुष्पेंद्र त्यागी बॉबी ने सभी पदाधिकारियो व कार्यकर्ताओं से देश की आजादी के लिए बलिदान देने वाले अमर शहीदों को नमन करने तथा देश की मजबूती के लिए उनके सपनों को साकार करने के लिए काम करने का आह्वान किया।

इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव चौधरी इलम सिंह गुर्जर, प्रदेश सचिव विनय पाल सिंह पाल, पूर्व मंत्री महेश बंसल, जिला महासचिव चौधरी विकील गोल्डी अहलावत, जिला उपाध्यक्ष सोमपाल सिंह कोरी, धर्मेंद्र सिंह नीटू, सुरेश पाल प्रजापति, जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन, प्रदेश सदस्य तहसीन मंसूरी, महानगर महासचिव सलीम मलिक, विधानसभा अध्यक्ष सदर डॉ अविनाश कपिल, विधानसभा अध्यक्ष मीरापुर सादिक चौहान, समाजवादी पार्टी सभासद मोहम्मद शहजाद, हसीब राणा, नौशाद पहलवान सपा नेता फ़िरोज अख्तर, नासिर खान, इमलाक प्रधान, रविकांत त्यागी, मौ० मूसा तेवड़ा, डॉ इसरार अल्वी समाजवादी महिला सभा महानगर अध्यक्ष हेमानी सिंह, सपा मजदूर सभा प्रदेश सचिव हनीफ इदरीसी, युवा सपा नेता नदीम राणा, साजिद सुल्तान, बालेन्द्र मौर्य, रामपाल सिंह पाल, जाऊल चौधरी, अमित अरोरा जोनी, अनुज कुमार गुर्जर, फरमान चौधरी, सरदार तरनजीत सिंह, मौ० मेहंदी, बॉबी सैफी, उमर दराज, विशाल शर्मा, मौसम चौधरी आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top