हल्लाबोल रैली में फिसली जुबान बताया आटा 40 रूपये लीटर- हो रहे ट्रोल

हल्लाबोल रैली में फिसली जुबान बताया आटा 40 रूपये लीटर- हो रहे ट्रोल

नई दिल्ली। पूरे जोशो खरोश के साथ महंगाई के खिलाफ हल्ला बोल करते हुए महारैली में शामिल होने आये कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे सांसद राहुल गांधी की जब जुबान फिसल गई तो उन्होंने आटा अब 40 रूपये लीटर के भाव बिकना बता दिया। जुबान फिसलने के बाद आटे का भाव 40 रूपये लीटर बताए जाने को लेकर अब कांग्रेस नेता जमकर ट्रोल किए जा रहे हैं।

दरअसल रविवार को राजधानी दिल्ली में देश में सुरसा के मुंह की तरह चौतरफा बढ़ रही महंगाई को लेकर कांग्रेस द्वारा महंगाई के खिलाफ हल्ला बोल रैली का आयोजन किया गया था। महारैली में शामिल होने के लिए देश भर के अनेक हिस्सों से कांग्रेस के कार्यकर्ता राजधानी दिल्ली में आए हुए थे। सांसद राहुल गांधी इस हल्ला बोल रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर कटाक्ष कर देश में दूध, आटा, गैस सिलेंडर, सरसों के तेल और पेट्रोल एवं डीजल की कीमतों को कई गुना बढ़ा होना बता रहे थे। इस दौरान आटे के दाम को लेकर उनकी जुबान ऐसी फिसली कि वह सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किए जाने लगे।

हल्ला बोल रैली में जुबान फिसलने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। महारैली में वह आटे के पुराने और आज के मूल्य की तुलना कर रहे थे। इसी दौरान सांसद राहुल गांधी ने आटे को किलो की बजाय लीटर बोल दिया। उन्होंने कहा कि पहले आटा 22 रूपये लीटर था और आज 40 रूपये लीटर के भाव से बाजार में बिक रहा है।

बस फिर क्या था, इस मामले का वीडियो वायरल हो गया और लोगों ने सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता को ट्रोल करना शुरू कर दिया।

Next Story
epmty
epmty
Top