हिमालय प्रवास से लौटी पूर्व CM के एग्जिट पोल में NDA को 450 से.....

भोपाल। हिमालय में लंबा प्रवास करने के बाद वापस लौटकर आई भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता एवं मध्य प्रदेश की मुख्यमंत्री रही उमा भारती के एग्जिट पोल में एनडीए को भाजपा की उम्मीद से कहीं ज्यादा सीटें मिलने जा रही है। भाजपा के 400 पार के नारे के विपरीत पूर्व सीएम के एग्जिट पोल में एनडीए को 450 से भी ज्यादा सीटें मिल रही है।
सोमवार को भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता एवं मध्य प्रदेश की मुख्यमंत्री रह चुकी उमा भारती ने लोकसभा चुनाव- 2024 के मतगणना के परिणामों को लेकर बड़ा दावा किया है। भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता उमा भारती के अनुमान से भारतीय जनता पार्टी देश की विभिन्न मीडिया एजेंसियों द्वारा जारी किए गए एग्जिट पोल की भविष्यवाणी कहीं अधिक सीट जीतने जा रही है।
हिमालय में लंबा प्रवास करने के बाद वापस लौटकर आई उमा भारती ने दावा किया है कि भारतीय जनता पार्टी 450 से भी ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज करते हुए तीसरी बार लगातार अपनी सरकार बनाएगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ करते हुए उमा भारती ने उन्हें मसीहाई करिश्में वाला प्रधानमंत्री होना बताते हुए कहा है कि परसों एग्जिट पोल आया है, उनके जो भी अनुमान हो, किंतु मेरे अनुमान से भाजपा को 400 से ज्यादा सीटें मिलने जा रही है। मध्य प्रदेश की मुख्यमंत्री रह चुकी उमा भारती ने प्रधानमंत्री की जमकर तारीफ करते हुए कहा है की कन्याकुमारी में कोई अलौकिक व्यक्ति ही तप कर सकता है।