संसद में भड़की सोनिया गांधी ने स्मृति ईरानी को गुस्से में कह दी ऐसी बात
नई दिल्ली। देश की नवनिर्वाचित राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी द्वारा राष्ट्रपत्नी कहे जाने को लेकर मचा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस मुद्दे पर पहले भारतीय जनता पार्टी की ओर से राज्यसभा और फिर लोकसभा में जमकर हंगामा किया गया। इस दौरान सदन से बाहर सोनिया गांधी और स्मृति ईरानी की तीखी नोकझोंक हो गई। कार्यवाही स्थगित किए जाने के बाद बाहर निकलते समय सोनिया गांधी को देखकर जब भाजपा के सांसद नारेबाजी करने लगे तो स्मृति ईरानी द्वारा दखल देने की कोशिश के दौरान सोनिया गांधी बुरी तरह से भड़क गई और उन्होंने कहा कि मैं आपसे बात नहीं करना चाहती हूं।
बृहस्पतिवार को भारतीय जनता पार्टी की ओर से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अधीर रंजन चौधरी द्वारा राष्ट्रपत्नी कहे जाने के मुद्दे पर पहले राज्यसभा और उसके बाद लोकसभा में जमकर हंगामा किया गया। हंगामे को देखते हुए जब सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई तो कांग्रेस नेता सोनिया गांधी सदन से बाहर निकलने लगी। इस दौरान भाजपा के सांसद सोनिया गांधी को देखकर नारेबाजी करने लगे। सोनिया गांधी भाजपा की सांसद रमा देवी के पास गई और कहा कि अधीर रंजन चौधरी इस मामले को लेकर माफी मांग चुके हैं।
इसी दौरान केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने जब बीच में दखल देने की कोशिश की तो सोनिया गांधी बुरी तरह से भड़क गई और उन्होंने कहा कि मैं आपसे बात नहीं करना चाहती हूं। उन्होंने कहा कि डोंट टॉक टू मी, जिसके जवाब में स्मृति ईरानी ने भी कुछ कहा और दोनों के बीच तकरीबन 2 मिनट तक तीखी बहस का दौर चलता रहा।
दरअसल स्मृति ईरानी इस मुद्दे पर संसद के भीतर भी आक्रामक थी। उन्होंने कहा था कि सोनिया गांधी की अनुमति से ही अधीर रंजन चौधरी ने ऐसा बयान दिया है। इसलिए खुद सोनिया गांधी को पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए।