गोवा में भगवा सरकार-CM ने भी चुनाव जीत लगाई हैट्रिक-आज ही दावा
नई दिल्ली। देश के सबसे छोटे राज्य में शुमार गोवा में एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है। अपनी सीट से चुनाव जीत चुके मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा है कि हम महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के साथ राज्य में मिलकर एक बार फिर से सरकार बनाने जा रहे हैं। राज्य में भगवा फहराने वाली भाजपा आज ही राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश कर सकती है।
बृहस्पतिवार को हुई विधानसभा की चुनाव की मतगणना में भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर से राज्य के मतदाताओं का विश्वास जीतने में सफल रही है। शुरुआत में कांग्रेस के साथ 20-20 का मुकाबला खेलने में लगी भाजपा अंत में कांग्रेस को पछाड़कर सरकार बनाने के बहुमत के करीब तक जा पहुंची। फिलहाल भारतीय जनता पार्टी के 14 उम्मीदवार जीत हासिल कर चुके हैं। जबकि 6 उम्मीदवार अपने उम्मीदवारों से आगे रहकर विजय श्री प्राप्ति करने की तरफ बढ़ रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी को पहले के मुकाबले इस बार 7 सीटों का फायदा हो रहा है। उधर यूपीए गठबंधन अभी तक 7 सीटें जीत चुका है जबकि 5 सीटों पर उसके उम्मीदवार आगे चल रहे हैं। यूपीए को इस राज्य में 8 सीटों का नुकसान झेलने को मजबूर होना पड़ रहा है। एनसीपी राज्य में अपना खाता खोलने में असफल रही है, जबकि टीएमसी 2 सीटों पर आगे है और अन्य सीटों पर उसने कांग्रेस की टांग खींचने का काम किया है। इसी तरह आम आदमी पार्टी भी फिलहाल 1 सीट जीत चुकी है और एक पर आगे चल रही है। उसने भी कांग्रेस की राज्य में सरकार बनने पर अपना अड़ंगा लगाया है। 4 सीटों पर अन्य उम्मीदवार जीत हासिल कर विधानसभा में पहुंचे हैं।
इस बीच खबर मिल रही है कि राज्य में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी भारतीय जनता पार्टी आज ही राज्यपाल पीएस श्रीधरन पिलाई से मिलकर अपनी सरकार बनाने का दावा पेश करेगी।