हर घर तिरंगा अभियान मेेें बंदियो का योगदान-कर दिये इतने ध्वज तैयार

हर घर तिरंगा अभियान मेेें बंदियो का योगदान-कर दिये इतने ध्वज तैयार

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं कारागार राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार धर्मवीर के निर्देश पर हर घर तिरंगा अभियान के अन्तर्गत प्रदेश के विभिन्न कारागारों में निरूद्व बंदियों द्वारा बढ़चढ़ कर भाग लिया गया तथा अब तक बंदियोेें द्वारा कुल 74 हजार से अधिक झण्डों का निर्माण किया जा चुका है। अनुमान है कि 15 अगस्त तक बंदीगण लगभग दो लाख झंडे बनाकर तैयार कर लेंगे।

यह झंडे स्वयंसेवी संस्थाओं व जिला प्रशासन के माध्यम से आमजन को दिए जाएंगे। इसके अतिरिक्त बंदियो द्वारा निर्मित यह झंडे कारागारों में आवासीय व अनावासीय भवनों पर लगाए जाएंगे। जिन कारागारों में टेलरिंग में प्रशिक्षित बंदी व टेलरिंग यूनिट हैं वहां के बंदियों को झंडा बनाने हेतु विशेष रूप से प्रोत्साहित किया गया है।

शनिवार को अपर मुख्य सचिव, गृह एवं कारागार अवनीश कुमार अवस्थी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में जब देश हर्षाेल्लास और नई उमंग के साथ गौरवान्वित हो रहा है, तब ऐसे में प्रदेश की कारागारों में भी यह जश्नकुछ खास और यादगार तरीके से मनाए जाने की तैयारियां की गई हैं।

अपर मुख्य सचिव गृह एवं कारागार अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि प्रदेश के सभी कारागारों में विशेष साफ सफाई अभियान चल रहा है। कारागार मुख्यालय, संपूर्णानंद कारागार प्रशिक्षण संस्थान, सभी रेंज डीआईजी कार्यालयों में तैनात अधिकारी कर्मचारी स्वच्छता कार्यक्रमों में श्रमदान करेंगे।

कारागार विभाग के सभी सरकारी भवनों एवं अधिकारियों कर्मचारियों के आवासों पर झंडारोहण किए जाने की व्यवस्था की गई है। प्रदेश की सभी कारागारों की बैंरकों पर भी झंडारोहण कार्यक्रम कराया जाएगा। बंदियों को राष्ट्रगान गाए जाने हेतु प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। प्रदेश में सभी कारागार भवनों पर लाइटिंग द्वारा सजावट की व्यवस्था की गई है। सभी आवासीय भवनों पर राष्ट्र ध्वज लगाया जाएगा।

कारागार मुख्यालय तथा कारागारों में निर्मित शहीद स्मारकों तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के स्मारकों पर एक सप्ताह तक साँयंकाल राष्ट्रीय धुन बजाने की व्यवस्था की जा रही है। कारागारों में खेलकूद कार्यक्रम जैसे बैडमिंटन कैरम वालीबाल आदि आयोजित कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

उल्लेखनीय एवं सराहनीय कार्य करने वाले जेलकर्मियों को चिन्हित करके उन्हें प्रशस्ति पत्र देने की व्यवस्था की गई है। कारागारों में देशभक्ति से संबंधित पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित किए जाने तथा आजादी के अमृत महोत्सव सप्ताह में शहीद कार्मिकों के परिवार को बुलाकर सम्मानित किए जाने के भी निर्देश दिए गए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top