बोले इमरान मसूद- एग्जिट पोल शेयर बाजार के जरिए लूट का बड़ा माध्यम
सहारनपुर। लोकसभा चुनाव- 2024 के अंतर्गत सहारनपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर इलेक्शन लड़े इमरान मसूद ने एग्जिट पोल को शेयर बाजार के जरिए पैसे की लूट का सबसे बड़ा माध्यम बताया है। उन्होंने प्रवर्तन निदेशालय की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा है कि एग्जिट पोल जारी करने वालों के खिलाफ रेड की कार्यवाही क्यों नहीं करती है?
सोमवार को गठबंधन प्रत्याशी के तौर पर कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़े इमरान मसूद ने कहा है कि लोकसभा चुनाव- 2024 अब पूरी तरह से अंतिम दौर में पहुंच गया है। मंगलवार को देशभर में जिला मुख्यालयों पर मतगणना का काम आरंभ होगा, लेकिन उससे पहले ही एग्जिट पोल के नतीजे जारी करते हुए पब्लिक के भीतर एक सनसनी पैदा करने की कोशिश की गई थी।
कांग्रेस नेता इमरान मसूद ने कहा है कि आज सुबह ही मैंने न्यूज देखी और देखते ही समझ में आ गया जो पहले से अंदेशा था कि शेयर मार्किट एक दम तेजी के साथ ऊपर चढ़ गया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि लोगो का लाखो करोड़ों रुपया लूटने की तैयारी ही एग्जिट पोल है और कुछ नही। उन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार की ओर से प्रवर्तन निदेशालय के माध्यम जांच कराई जाती है। सही मायने में प्रवर्तन निदेशालय कि यह जांच इन एग्जिट पोल वालों की करानी चाहिए।
उन्होंने कहा है की प्रवर्तन निदेशालय को चुनाव खत्म होते ही एग्जिट पोल जारी करने वाली सर्वे एजेंसियों की इस बात को लेकर जांच करनी चाहिए कि इनके पास ऐसा कौन सा आधार है और कौन सा ऐसा पैमाना है जिसके आधार पर यह लोग किसी भी दल की हार जीत का आंकड़ा तैयार करते हैं। उन्होंने कहा है कि मेरे एग्जिट पोल के अंदर किलियर आ रहा है कि मैं जीत रहा हूं। लेकिन मैं इसको सच नही मानता।
क्योंकि मुझको पता है कि इनको जानकारी कैसे हो गई? हम को 30 साल का राजनैतिक अनुभव हो गया, गांव गांव में काम करते है एग्जिट हम नही निकाल सकते ये कैसे निकाल लेगे? लेकिन टीवी पर ओपिनियन बनाने के लिए काम चल रहा है इससे परेशान होने की जरूरत नही है। इमरान मसूद ने विश्वास जताया है कि इंडिया गठबंधन जीतेगा और बहुत भारी बहुमत के साथ जीत रहा है।