पोस्टर बॉय को हाथी से नीचे उतारा- इमरान मसूद बसपा से निष्कासित

पोस्टर बॉय को हाथी से नीचे उतारा- इमरान मसूद बसपा से निष्कासित

सहारनपुर। जनपद और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी के पोस्टर बॉय माने जा रहे पूर्व विधायक इमरान मसूद को हाथी से उतारकर नीचे जमीन पर खड़ा कर दिया गया है। बसपा से निष्कासित किए गए इमरान मसूद पिछले दिनों पार्टी मुखिया द्वारा आयोजित की गई बैठक में शामिल नहीं हुए थे। मंगलवार को बहुजन समाज पार्टी की ओर से की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत समाजवादी पार्टी की साइकिल से उतरकर हाथी पर सवार हुए पूर्व विधायक इमरान मसूद को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है।


इमरान मसूद को बहुजन समाज पार्टी से निष्कासित किए जाने के बाद राजनीतिक गलियारों में एकाएक भारी गर्माहट आ गई है। भारतीय जनता पार्टी को छोड़कर तकरीबन सभी दलों में जाकर अपना डेरा जमा चुके इमरान मसूद का अगला कदम क्या होगा अब इसे लेकर राजनीतिक हल्का की समझ रखने वाले लोगों में खुसर-पुसर शुरू हो गई है। उल्लेखनीय है कि आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीम मायावती द्वारा पिछले दिनों एक बड़ी बैठक बुलाई गई थी। जिसमें मायावती के पोस्टर बॉय कहे जाने वाले इमरान मसूद को नहीं देखा गया था।

इमरान मसूद ने पिछले दिनों यह भी साफ किया था कि मैं बहुजन समाज पार्टी के ऊपर किसी प्रकार का बोझ नहीं हूं। पार्टी का एसेट हूं। पार्टी को मुझे संभालकर रखना चाहिए यह काम पार्टी को ही देखना पड़ेगा। इतना ही नहीं बसपा से निष्कासित किए गए इमरान मसूद ने हाल ही में कांग्रेस के अध्यक्ष रहे सांसद राहुल गांधी की तारीफों के पुल बनते हुए उन्हें एक अच्छा व्यक्ति बताया था।

माना जा रहा है कि राहुल गांधी को लेकर दिए गए बयान के चलते ही इमरान मसूद को बहुजन समाज पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया गया है। राजनीतिक हल्कों में अब इमरान मसूद के एक बार फिर से कांग्रेस का हाथ थामने के कयास लगाए जा रहे हैं। दूसरी तरफ देखा जाए तो बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती पहले ही इस बात का ऐलान कर चुकी है कि वह इंडिया गठबंधन में शामिल नहीं होगी। ऐसे में शायद लोकसभा चुनाव लड़ने की चाहत रखने वाले इमरान मसूद को लगा होगा कि पार्टी उन्हें टिकट देकर चुनाव मैदान में नहीं उतारेगी। यदि बसपा की ओर से उन्हें टिकट दे भी दिया गया तो इंडिया से गठबंधन नहीं होने की वजह से उनकी जीत के आसार भी नहीं बन पाएंगे।

Next Story
epmty
epmty
Top