कल्याणकारी योजनाएं समय पर क्रियान्वित की करें : पासवान

कल्याणकारी योजनाएं समय पर क्रियान्वित की करें : पासवान

वाराणसी। उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति/जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष राम नरेश पासवान ने सामाजिक उत्थान एवं सहायता से जुड़ी कल्याणकारी योजनाओं को समय क्रियान्वित करने का आदेश शनिवार को यहां जिले के अधिकारियों को दिया।

उन्होंने को सर्किट हाउस में जिला प्रशासन एवं पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान कहा कि अनुसूचित जाति/जनजाति (एससी/एसटी) से संबंधित मामलों को शीघ्रता से निस्तारण किया जाये। प्रदेश सरकार द्वारा अनुसूचित जाति/जनजाति के उत्थान एवं सहायता के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं चलायी जा रही हैं, उनका लाभ पात्रों को समय से उपलब्ध कराया जाए।

राम नरेश पासवान ने एससी/एसटी से संबंधित लंबित मामलों को तेजी से निपटाने पर जोर देते हुए कहा कि निचले स्तर पर निगरानी की जाए और देखा जाये कि कोई मामला दबाया तो नहीं जा रहा है, और यदि ऐसे है तो उस मामले शीघ्रता से कार्यवाई की जाये। इस बात का भी ध्यान रखा जाए कि एससी/एसटी एक्ट का कोई स्वार्थी व्यक्ति दुरुपयोग नहीं कर सके। प्रकरणों में सही जांच-पड़ताल कर न्यायोचित कार्रवाई की जाये।

उन्होंने दावा किया कि आजादी के बाद पहली बार उत्तर प्रदेश में अपराधियों पर शिकंजा कसने की बड़ी कार्यवाईयां हुई हैं। उन्होंने कहा, 'यह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अपराध मुक्त प्रदेश के लिए कृत संकल्पित नीति का परिचायक है। इसका अच्छा संदेश गया और आमजन में सरकार के प्रति विश्वास बढ़ा है।"

उपाध्यक्ष ने एससी/एसटी के व्यक्तियों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए। बैठक में प्रभारी जिलाधिकारी मधुसूदन हुलगी समेत अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top