इलाज मिले न मिले,UP में अंतिम संस्कार होगा फ्री- अखिलेश

इलाज मिले न मिले,UP में अंतिम संस्कार होगा फ्री- अखिलेश

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण को लेकर योगी सरकार पर एक के बाद एक हमले कर रहे समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरूवार को कटाक्ष किया कि प्रदेश में इलाज मिले न मिले मगर मरने के बाद अंतिम संस्कार फ्री में होगा।

अखिलेश यादव ने टाइम्स पत्रिका के कवर पेज को ट्विटर हैंडल पर जगह देते हुये कहा " यूपी में इलाज मिले ना मिले मरने के बाद अंतिम संस्कार, बिल्कुल फ्री में होगा। अंधभक्तों को रामराज्य की बधाई।"

इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री ने पंचायत चुनाव की ड्यूटी के दौरान संक्रमित होकर मरने वाले शिक्षकों और कर्मचारियों के मुआवजे की मांग करते हुये ट्वीट किया " पंचायत चुनावों में इलेक्शन ड्यूटी में जिन अधिकारियों, शिक्षकों व कर्मचारियों की मृत्यु कोरोना संक्रमण से हुई है उनके परिवारों को उत्तर प्रदेश सरकार तत्काल 50 लाख की सहायता राशि प्रदान करे। "

उन्होने चेतावनी भरे शब्दों में कहा " भाजपा सरकार सुरक्षा दे अन्यथा सरकारी कर्मी व शिक्षक मतगणना का बहिष्कार करने पर बाध्य हो जाएँगे।"

गौरतलब है कि अखिलेश यादव की तल्ख टिप्पणियों को लेकर वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बुधवार को सलाह दी थी कि कोरोना संक्रमण काल के कठिन समय में पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता होने के नाते उन्हे भड़काऊ बयानबाजी से बचना चाहिये।

वार्ता



Next Story
epmty
epmty
Top