बदलाव की चर्चा की बही बयार तो सीएम हुए दरी बिछाने को तैयार
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के हाईकमान की ओर से सरकार और संगठन में बदलाव किए जाने की चर्चाओं के बीच सीएम अब कार्यकर्ताओं के लिए दरी बिछाने के लिए तैयार हो गए है। सीएम के बयान से माना जा रहा है कि राज्य में सरकार के मुखिया के चेहरे में जल्द बदलाव देखने को मिल सकता है।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने एक अहम बयान में कहा है कि मैं तो पार्टी के कार्यकर्ताओं में भी दरी बिछाने के लिए तैयार हूं। क्योंकि मैं अपने बारे में कोई भी फैसला खुद नहीं ले सकता हूं। मध्य प्रदेश के सबसे लंबे समय तक सीएम रहने वाले शिवराज सिंह चौहान के इस बयान के बाद इस बात के आसार लग रहे हैं कि भाजपा हाईकमान ने राज्य सरकार के मुखिया के चेहरे में बदलाव का अपना पक्का इरादा बनाया है। शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मैं तो एक आम कार्यकर्ता हूं अपने बारे में कोई फैसला नहीं ले सकता हूं। उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश में इसी साल के आखिर में राज्य विधानसभा के चुनाव होने हैं और उससे पहले ही राज्य सरकार में परिवर्तन किए जाने की चर्चा जोर पकड़ रही है। इसके अलावा राज्य भाजपा संगठन में भी अहम बदलाव किए जा सकते हैं।