शिक्षक भर्ती में धांधली का प्रमाण है तो भाजपा सार्वजनिक करे- श्रवण

शिक्षक भर्ती में धांधली का प्रमाण है तो भाजपा सार्वजनिक करे- श्रवण
  • whatsapp
  • Telegram

पटना। बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री और जनता दल यूनाइटेड के वरिष्ठ नेता श्रवण कुमार ने शिक्षक भर्ती में धांधली होने के भारतीय जनता पार्टी के आरोपों को निराधार बताया और कहा कि यदि भाजपा के पास इस नियुक्ति प्रक्रिया में पैसों के लेनदेन का कोई प्रमाणा है तो उसे सार्वजनिक करे।

कुमार ने बुधवार को यहां जदयू कार्यालय में आयोजित ‘जनसुनवाई कार्यक्रम’ के बाद संवाददाताओं से बातचीत में शिक्षक भर्ती में भाजपा द्वारा धांधली के आरोपों पर कहा कि भाजपा आधारहीन आरोप लगाकर छात्रों की योग्यता और प्रतिभा पर सवाल खड़े कर रही है। उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि यदि पैसे के लेनदेन को लेकर भाजपा के पास कोई प्रमाण है तो उसे सार्वजनिक करे।

मंत्री ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रतिवर्ष दो करोड़ युवाओं को नौकरी देने का वादा किया था लेकिन साढ़े नौ वर्षों के बाद भी उनका वादा जुमला साबित हुआ। उन्होंने कहा कि नौकरी देने की बात तो दूर बल्कि मोदी सरकार ने युवाओं से उनकी नौकरी छीन ली है।

कुमार ने कहा कि 02 नवंबर को गांधी मैदान में इतिहास बनने जा रहा है। जब से नीतीश कुमार ने बिहार की बागडोर संभाली है तब से बिहार के युवाओं को लगातार नौकरियां मिल रही है लेकिन इतनी बड़ी संख्या में पहले कभी भी नियुक्ति पत्र नहीं सौंप गई थी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास विभाग में 10 लाख से अधिक स्वयं सहायता समूह का गठन हुआ है। इसके माध्यम से एक करोड़ से अधिक परिवार बिहार में आत्मनिर्भर बन चुके हैं। बिहार के स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, सिंचाई विभाग सहित अन्य विभागों में लगातार बहाली की प्रक्रिया चल रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top