बनी सरकार तो 300 यूनिट बिजली फ्री-किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त

बनी सरकार तो 300 यूनिट बिजली फ्री-किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी की सरकार बनती है तो वह राज्य के घरेलू उपभोक्ताओं को 300 यूनिट बिजली मुफ्त देंगे, इसके अलावा किसानों के लिए सिंचाई हेतु बिजली की व्यवस्था मुफ्त की जाएगी।

शनिवार को उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि वह प्रदेश के विकास के लिए पूरी तरह से प्रतिबंध है। लोगों के सामने बिजली बिलों के भुगतान को लेकर सामने आ रही दिक्कतों को देखते हुए समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर राज्य के घरेलू उपभोक्ताओं को 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी। इसके अलावा किसान भाइयों को भी फसलों की सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली मिलेगी। सपा मुखिया ने भारतीय जनता पार्टी के ऊपर करारा हमला बोलते हुए कहा है कि जिस ऑक्सीजन से कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान लोगों की जान बचाई जा सकती थी, भाजपा सरकार आॅक्सीजन भी लोगों को पूरी तरह से मुहैया नहीं करा पाई। उन्होंने उम्मीद जताई है कि वर्ष 2022 में कोरोना की दूसरी लहर जैसी बीमारी प्रदेश में दोबारा से नहीं आएगी। उन्होंने आरोप लगाया है कि वर्ष 2021 को खराब करने की भाजपा की ओर से ऐसी कोशिश की गई कि जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती है। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार की ओर से अधिकारियों पर दबाव बनाते हुए कार्यवाही कराई जा रही है। आयकर विभाग की छापामार कार्रवाई को लेकर पूर्व सीएम ने कहा है कि भाजपा ने चुनाव से पहले अपने सहयोगियों को दिल्ली से बुला लिया है। छापा मारना था, समाजवादियों के यहां और मार दिया अपने कार्यकर्ता के यहा।ं अब खीज उतारने के लिए समाजवादियों के यहां छापा मारे जा रहे हैं।



Next Story
epmty
epmty
Top