ईमानदारी से हुई काउंटिंग तो BJP को उठाना पड़ेगा बडा घाटा
नई दिल्ली। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के परिणामों को लेकर कहा है कि यदि इमानदारी के साथ काउंटिंग की जाती है और पारदर्शिता के साथ उसके नतीजे घोषित किए जाते हैं तो बीजेपी को काफी नुकसान उठाना होगा। अगर बेईमानी की जाती है तो नुकसान हल्का हो सकता है।
उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हो रहे चुनाव के 6 चरण पूरे हो चुके हैं और सातवें एवं अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को होने जा रहा है। सातवें चरण के पहले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के परिणामों को लेकर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने आईएएनएस से कहा कि, भाजपा को छह चरणों में ईमानदारी का नुकसान है, यदि बेईमानी करते हैं तो कम नुकसान होगा, सरकार से लोग नाराज हैं। हालांकि आंकड़ा नहीं बता सकता लेकिन काफी नुकसान है।
भाजपा की सरकारी यूनिवर्सिटी जो नागपुर में है, वह बीजेपी के हारे हुए छात्रों को भी जीत का सर्टिफिकेट दे देते हैं। इस बार भी जो प्रत्याशी हार जाएगा, उसे जीत का सर्टिफिकेट दिया जाएगा, क्योंकि इससे पहले भी ऐसा हो चुका है। हम भाजपा नेताओं से बात नहीं करते, लेकिन सरकार से बात करना चाहते जो वह करते नहीं।
उन्होंने आगे कहा कि, किसान किसी को समर्थन नहीं दें रहा, किसान सिर्फ आंदोलन से जिंदा रहेगा। जिस राज्य में किसानों का आंदोलन मजबूत रहेगा, वही किसान सर्वाइव कर सकता है।