TDP को नहीं मिला स्पीकर का पद तो इंडिया गठबंधन देगा समर्थन
नई दिल्ली। शिवसेना उद्धव के नेता संजय राउत ने लोकसभा स्पीकर का पद एनडीए गठबंधन के किसी नेता को दिए जाने की हिमायत करते हुए कहा है कि अगर लोकसभा स्पीकर का पद तेलगु देशम पार्टी को नहीं मिलता है तो इंडिया गठबंधन इस बात को पूरी तरह से सुनिश्चित करेगा कि तेलुगू देशम पार्टी के उम्मीदवार को उसका समर्थन मिले।
रविवार को शिवसेना उद्धव के नेता संजय राउत ने कहा है कि लोकसभा स्पीकर पद के लिए इस बार लड़ाई बहुत ही अहम हो गई है, क्योंकि लोकसभा में इस बार वर्ष 2014 एवं वर्ष 2019 जैसी नहीं है। जिसे भाजपा की मनमानी चल सके।
उन्होंने कहा है कि जानकारी मिल रही है कि तेलुगू देशम पार्टी के सुप्रीमो चंद्रबाबू नायडू ने भारतीय जनता पार्टी से लोकसभा स्पीकर का पद मांगा है। संजय राउत ने कहा है कि अगर एनडीए के उम्मीदवार को यह पद नहीं मिला तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह तेलुगु देशम पार्टी, जनता दल यूनाइटेड एवं लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास में तोड़फोड़ करते हुए इन पार्टियों के सांसदों को बीजेपी में शामिल कर सकते हैं।
संजय राउत ने कहा है कि अगर तेलुगू देशम पार्टी के सुप्रीमो चंद्रबाबू नायडू को लोकसभा स्पीकर का पद नहीं मिलता है तो हम इस बात को सुनिश्चित करेंगे की तेलुगु देशम पार्टी के उम्मीदवार को इंडिया गठबंधन का समर्थन मिल सके।