किसी ने नहीं पूछा तो ओवैसी ने लगाया बोर्ड- बोले हमसे हमसे करें संपर्क

किसी ने नहीं पूछा तो ओवैसी ने लगाया बोर्ड- बोले हमसे हमसे करें संपर्क

औरंगाबाद। राज्यसभा की 6 सीटों के लिए महाराष्ट्र में होने वाले इलेक्शन में ए आई एम आई एम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी की जब उनकी 2 वोटों को लेकर किसी ने पूछ नहीं की और सत्तारूढ़ महा विकास अघाडी गठबंधन की ओर से समर्थन का न्यौता नहीं मिलने के बाद आखिर में उन्होंने अपनी इच्छा को जग जाहिर करते हुए कह दिया है कि 6 सीटों के लिए होने वाले राज्यसभा के चुनाव में समर्थन हासिल करने के लिए महा विकास अघाडी को हमसे संपर्क करना चाहिए।

मंगलवार को ए आई एम आई एम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने महाराष्ट्र में 6 सीटों के लिए होने वाले चुनाव में खुद के पूरी तरह से अलग-थलग पड़ जाने के बाद अपनी इच्छा को जग जाहिर करते हुए कहा है कि महाराष्ट्र में 6 सीटों के लिए होने वाले राज्यसभा चुनाव में समर्थन हासिल करने के लिए महा विकास अघाडी को हमारे साथ संपर्क करना चाहिए। असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि अभी तक महाराष्ट्र महा विकास अघाडी के किसी भी नेता ने वोटों की बाबत उनसे संपर्क स्थापित नहीं किया है। उन्होंने कहा है कि यदि उन्हें हमारा समर्थन चाहिए तो उन्हें हमसे संपर्क करना चाहिए।

उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा के भीतर ए आई एम आई एम के 2 सदस्य हैं। राज्यसभा चुनाव के लिए आगामी 10 जून को मतदान होना है। राज्य की छह सीटों के लिए सात उम्मीदवार मैदान में हैं। शिवसेना ने अपने दो उम्मीदवार संजय राउत और संजय पवार को मैदान में उतारा है, जबकि भाजपा ने तीन उम्मीदवारों केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, अनिल बोंडे और धनंजय महादिक को मैदान में उतारा है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने प्रफुल्ल पटेल और कांग्रेस ने इमरान प्रतापगढ़ी को मैदान में उतारा है। दो सीट जीतने के लिए भाजपा के पास पर्याप्त मत हैं जबकि शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस एक-एक सीट जीतने की स्थिति में हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top