हरियाणा में सूपड़ा साफ तो जम्मू कश्मीर में कौन बना आप पार्टी का विधायक
नई दिल्ली। जहां दिल्ली और पंजाब से सटे हरियाणा में आम आदमी पार्टी का सूपड़ा साफ हो गया तो वही जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी का खाता खुल गया है।
गौरतलब है कि हरियाणा और जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव संपन्न हुए थे, जिनकी आज मतगणना चल रही थी। हरियाणा में जहां भाजपा ने तीसरी बार फिर से सरकार बना ली है, वहीं 10 साल बाद हुए जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने बहुमत हासिल कर लिया है। दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार होने के कारण हरियाणा में भी आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनाव लड़ा लेकिन इस चुनाव में आम आदमी पार्टी का हरियाणा से सूपड़ा साफ हो गया। उसका कोई भी उम्मीदवार जीत की दहलीज तक नहीं पहुंच सका है।
इसके दूसरी तरफ जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के टिकट पर डोडा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने वाले आम आदमी पार्टी के 36 साल के उम्मीदवार मेहराज मलिक ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को 4538 वोटो से हरा दिया है। इस चुनाव में मेराज मलिक को 23228 वोट मिले।
दरअसल मेहराज मलिक 2024 के लोकसभा चुनाव में उधमपुर लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा था लेकिन उन्हें हार मिली थी। 36 साल के युवा नेता मलिक डोडा विधानसभा इलाके के लोकप्रिय नेता नेताओं की श्रेणी में आते है और उन्होंने डीडीसी चुनाव जीतने के बाद इस इलाके में अपनी मजबूत पकड़ की। यही कारण है कि जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में मेहराज मलिक आम आदमी पार्टी के टिकट पर चुनाव जीतकर विधायक बन गए हैं।