टिकट कटने से आहत बृजभूषण ने फोड़ा सन्यास बम- बोले जीवन में कभी नहीं...

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की केसरगंज लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के सांसद एवं भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष रहे बृजभूषण शरण सिंह ने लोकसभा चुनाव- 2024 की चुनावी प्रक्रिया के बीच सन्यास बम फोड़ते हुए राजनीति से संन्यास लेने का ऐलान किया है। बेटे करण भूषण को टिकट देने को उन्होंने भाजपा की चाल बताया है।
शनिवार को भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष रहे भारतीय जनता पार्टी के सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने चुनावी अखाड़े से संन्यास लेने का ऐलान करते हुए कहा है कि मैं अब जीवन में कभी भी चुनाव नहीं लडूंगा, क्योंकि मेरे पास करने के लिए बहुत सारे काम है।
भारतीय जनता पार्टी द्वारा केसरगंज लोकसभा सीट से उनका टिकट काटकर बेटे करण भूषण को प्रत्याशी बनाने को भाजपा की चाल बताते हुए उन्होंने इसे एक तरीके से साजिश करार दिया है।
भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह का कहना है कि मैं अपने बेटे करण भूषण को भारतीय कुश्ती महासंघ का अध्यक्ष बनाने वाला था, लेकिन करण भूषण को कुश्ती संघ का अध्यक्ष बनने से रोकने के लिए भाजपा द्वारा उसे टिकट देने की साजिश रची गई है।