टिकट कटने से आहत प्रत्याशी हाथी से उतरकर साइकिल पर हुए सवार

टिकट कटने से आहत प्रत्याशी हाथी से उतरकर साइकिल पर हुए सवार

मैनपुरी। बहुजन समाज पार्टी की ओर से अपना उम्मीदवार बनाए गए नेता ने टिकट कटने के बाद सपा सुप्रीमो की पत्नी के नामांकन में शामिल होकर उनका परचा दाखिल कराया और हाथी की सवारी छोड़कर साइकिल पर सवार हो गए।

मंगलवार को बहुजन समाज पार्टी द्वारा मैनपुरी लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाए गए गुलशन देव शाक्य ने पार्टी द्वारा टिकट काटे जाने से आहत होकर बसपा की सदस्यता छोड़ दी है।

टिकट कटने की जानकारी मिलने के बाद गुलशन देव शाक्य ने बहुजन समाज पार्टी से इस्तीफा देने का ऐलान किया और कलेक्ट्रेट में पहुंचकर सपा प्रत्याशी डिंपल यादव के नामांकन में शामिल हों गए। इस दौरान उन्होंने सपा कैंडिडेट के तौर पर डिंपल यादव का नामांकन दाखिल कराया।

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने पार्टी का पटका पहनकर गुलशन देव शाक्य को समाजवादी पार्टी में शामिल करने का ऐलान किया।

Next Story
epmty
epmty
Top