सत्ता की हनक- BJP प्रत्याशी ने निकाला रोड शो-पुलिस से की धक्का मुक्की
बाराबंकी। उत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा के गठन के लिए हो रहे चुनाव में नामांकन कराने के लिए निकले बीजेपी एमएलए ने पहले क्षेत्रीय सांसद के साथ रोड शो निकाला जिसमें सैकड़ों कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ पड़ी। नामांकन स्थल पर जाने के लिए जब बीजेपी एमएलए ने गलत गेट से घुसने की कोशिश की तो पुलिस के रोकने पर उनके साथ धक्का-मुक्की की गई।
बाराबंकी जनपद की रामनगर विधानसभा सीट से अपनी कारगुजारियों को लेकर चर्चा में रहने वाले मौजूदा विधायक शरद कुमार अवस्थी को ही भारतीय जनता पार्टी की ओर से दोबारा से टिकट देकर मैदान में उतारा गया है। सोमवार को कलेक्ट्रेट में नामांकन कराने के लिए जा रहे विधायक शरद कुमार अवस्थी ने बाराबंकी के सांसद उपेंद्र सिंह रावत के साथ सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ शहर में जलूस निकाला। जुलूस में शामिल हुए लोग बिना मास्क के ही नजर आए। तहसील नवाबगंज कार्यालय परिसर में बनाए गए नामांकन स्थल पर जाने के लिए विधायक ने जबरिया गलत रास्ते से घुसने की कोशिश की और पुलिस की ओर से लगाए गए बैरिकेडिंग को तोड़ने का प्रयास किया। पुलिस की ओर से जब भाजपा कार्यकर्ताओं को रोका गया तो विधायक ने सामने आते हुए पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की की। इस पूरे मामले का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। उल्लेखनीय है कि कोविड-19 के चलते चुनाव आयोग ने नेताओं के रोड शो, जनसभा, व जुलूसों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा रखा है, लेकिन शायद सत्ता की हनक में बीजेपी विधायक को इन प्रतिबंधों का ध्यान नहीं रहा और उन्होंने रोड शो निकालने के साथ-साथ पुलिस के साथ भी धक्का-मुक्की की।