सदन में जोरदार हंगामा-कांग्रेस BJP पार्षद आपस में भिड़े-पार्षद निलंबित

सदन में जोरदार हंगामा-कांग्रेस BJP पार्षद आपस में भिड़े-पार्षद निलंबित
  • whatsapp
  • Telegram

नई दिल्ली। नगर निगम की सदन की बैठक में हुए हंगामे से सदन आपसी जंग का मैदान बन गया। दोबारा शुरू हुई सदन की कार्यवाही में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पार्षद हंगामा करने लगे। सदन में उतरे बवाल के चलते मेयर ने हंगामा करने वाले भाजपा के तीन पार्षद निलंबित कर दिए हैं।

बुधवार को दिल्ली नगर निगम की सदन की बैठक हंगामे का मैदान बन गई। हंगामे की वजह से स्थगित की गई सदन की बैठक जैसे ही दोबारा शुरू हुई, वैसे ही सदन की बैठक में मौजूद भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के सांसद हंगामा करने लगे। भारतीय जनता पार्टी के पार्षद शोक प्रस्ताव के बाद धारण किए गए मौन के दौरान नारेबाजी करते रहे। बवाल को खत्म होता नहीं देख मेयर ने हंगामा करने की वजह से भारतीय जनता पार्टी के तीन पार्षदों को निगम की अगली तीन बैठक के लिए निलंबित कर दिया है। सदन में हंगामा होने की वजह से मेयर द्वारा 30 मिनट के लिए बैठक स्थगित करनी पड़ी।



Next Story
epmty
epmty
Top