चर्चित पूर्व विधायक की घर वापसी-हाथी से उतरकर हुए साईकिल पर सवार
लखनऊ। बुलंदशहर जनपद की डिबाई विधानसभा सीट से विधायक रहे दबंग जय भगवान शर्मा उर्फ गुड्डू पंडित ने घर वापसी करते हुए समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया है। हाथी से उतरकर साइकिल पर सवार होने वाले पूर्व विधायक को पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव की ओर से सदस्यता ग्रहण कराई गई है।
राजधानी नई दिल्ली में समाजवादी पार्टी के कार्यालय पर आयोजित किए गए कार्यक्रम में बुलंदशहर जनपद की डिबाई विधानसभा सीट से विधायक रहे दबंग जय भगवान शर्मा उर्फ गुड्डू पंडित को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई गई है। समाजवादी पार्टी के बाद बसपा में शामिल होकर विधायक बने जय भगवान शर्मा उर्फ गुड्डू पंडित समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद जब बुलंदशहर स्थित पार्टी के कार्यालय पर पहुंचे तो वहां पर कार्यकर्ताओं की ओर से उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। पूर्व विधायक ने पार्टी के लिए अपनी प्राथमिकताओं को गिनाया और कहा कि नए वर्ष 2022 में उन्हें समाजवादी पार्टी के लिए समर्पित होने का मौका मिला है। पूर्व विधायक ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में सपा-रालोद गठबंधन ही भाजपा का एकमात्र विकल्प है। बहुजन समाज पार्टी के गुड्डू पंडित वर्ष 2007 में डिबाई विधानसभा सीट से विधायक निर्वाचित हुए थे। इसके बाद उन्होंने वर्ष 2012 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान भी डिबाई से ही सपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था और विधायक बने। इसके बाद वर्ष 2017 में उन्होंने रालोद की सदस्यता ग्रहण कर बुलंदशहर सदर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद गुड्डू पंडित पंडित ने एक बार फिर से बसपा का रुख किया और 2019 हुए लोकसभा चुनाव में फतेहपुर सीकरी से लोकसभा का चुनाव लड़ा और हार गए।