गृहमंत्री का लालू को अल्टीमेटम- जमीन माफिया को उल्टा करके लटकाएंगे
पटना। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पिछड़ा वर्ग सम्मेलन को संबोधित करते हुए जमीन माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि बिहार में अब डबल इंजन की सरकार बन गई है। भू माफिया को उल्टा करके सीधा लटकाने का काम एनडीए की सरकार द्वारा किया जाएगा।
शनिवार को पटना के पालीगंज में आयोजित किए गए ओबीसी सम्मेलन को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि बिहार में जमीन माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, क्योंकि बिहार में अब डबल इंजन की सरकार एक बार फिर से बन गई है, जिसके चलते भू माफिया को उल्टा करके सीधा लटकाने का काम एनडीए सरकार की ओर से किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए जल्द ही एक कमेटी का गठन किया जाएगा जो भूमाफिया के खिलाफ कठोर कार्रवाई करेगी।
केंद्रीय गृहमंत्री ने राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीम लालू प्रसाद यादव को चेतावनी देते हुए कहा है कि जिन लोगों ने गरीबों की जमीन को कब्जाकर स्वयं को लैंडलॉर्ड बनाया है उन्हें अब डबल इंजन की सरकार जेल की सलाखों के पीछे डालने का काम करेगी। गृहमंत्री का इशारा लालू प्रसाद यादव के रेलमंत्री के कार्यकाल के दौरान जमीन के बदले दी गई नौकरी के मामले की तरफ था।