अफस्पा पर गृह मंत्री का वादा लोकसभा चुनाव से जुड़ा है- उमर

अफस्पा पर गृह मंत्री का वादा लोकसभा चुनाव से जुड़ा है- उमर

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने गुरुवार को कहा कि सशस्त्र बल विशेषाधिकार अधिनियम (अफस्पा) को हटाने का गृह मंत्री का वादा आगामी लोकसभा चुनावों से जुड़ा है।

अब्दुल्ला ने उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर शहर में एक रैली के मौके पर संवाददाताओं से कहा, “किसी गलतफहमी में मत रहिए। गृह मंत्री ने कभी नहीं कहा कि अफस्पा हटा दिया जाएगा, बल्कि उन्होंने कहा कि वह इस पर विचार करेंगे।” उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर से अफस्पा हटाना आगामी संसदीय चुनाव से जुड़ा है।

नेशनल कॉन्फ्रेंस उपाध्यक्ष ने कहा, “दुर्भाग्य से, गृह मंत्री को अब अफस्पा पर गौर करने की याद आई है। हमें डर है कि जैसे उन्होंने छठी अनुसूची में शामिल करने पर लद्दाख के लोगों को धोखा दिया, जिसे हिल काउंसिल चुनावों से पहले करने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन कभी नहीं किया गया, वही हश्र अफस्पा हटाने को लेकर जम्मू-कश्मीर के लोगों के साथ होगा।”

अब्दुल्ला ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में आगामी लोकसभा चुनाव में सभी पांच सीटें हारने के बाद भाजपा फिर से अफस्पा हटाना भूल जायेगी। यह पूछे जाने पर कि संसद में नेशनल कांफ्रेंस की क्या भूमिका होगी, उन्होंने कहा, “आइए हम चुनाव जीतें। हमने पहले भी लोगों का प्रतिनिधित्व किया है और भविष्य में भी ऐसा करना जारी रखेंगे।” इंडिया समूह के बारे में पूछे जाने पर अब्दुल्ला ने कहा,“'हम इंडिया समूह से कभी अलग नहीं हुए। हम इंडिया समूह के साथ हैं और इसका हिस्सा बने रहेंगे।”

Next Story
epmty
epmty
Top