ममता को हाईकोर्ट का झटका- बीरभूम हिंसा की होगी CBI जांच
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल के बीरभूम में हुई हिंसा के मामले को लेकर हाईकोर्ट की ओर से ममता बनर्जी सरकार को करारा झटका दिया गया है। कोलकाता हाईकोर्ट की ओर से बीरभूम हत्याकांड में सीबीआई जांच के आदेश दिए गए हैं, जबकि इससे पहले बीरभूम हत्याकांड मामले की जांच एसआईटी द्वारा की जा रही थी।
शुक्रवार को कोलकाता हाईकोर्ट की ओर से पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार को करारा झटका दिया गया है। हाईकोर्ट की ओर से बीरभूम हत्याकांड में सीबीआई जांच के आदेश दिए गए है। इससे पहले बुधवार को कोलकाता हाईकोर्ट ने बीरभूम में हुए हत्याकांड को लेकर अपनी टिप्पणी करते हुए इसे बर्बर करार दिया था। उधर इस मामले में गिरफ्तार कर अदालत के सम्मुख पेश किए गए सभी 20 आरोपियों का केस लड़ने से अधिवक्ताओं द्वारा इंकार कर दिया गया है। जिससे आरोपियों के सामने मुश्किलों का पहाड खडा होता दिखाई देने लगा है।
उल्लेखनीय है कि बीरभूम के रामपुरहाट में तृणमूल कांग्रेस के नेता भाटू शेख की हत्या के बाद हिंसा पर उतारू भीड में शामिल लोगों द्वारा 10 लोगों की बेरहमी के साथ हत्या कर दी गई थी। हमलावरों ने पीड़ितों के मकान तक आग के हवाले कर दिए थे। जिससे हिंसा का नंगा नाच बीरभूम में एक कार्यकर्ता की बदला लेने के लिए किया गया था।
बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीरभूम पहुंचकर पीड़ितों के आंसू पौछतें हुए मामले पर लीपापोती का प्रयास किया था। उधर इस मामले को लेकर केंद्र सरकार के ऊपर भी सोशल मीडिया के माध्यम से पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू किए जाने का दबाव बनाया जा रहा है।