हाय री वोट- एक हजार में शमशान से एड्रेस लेकर घर पहुंच रहे प्रत्याशी

हाय री वोट- एक हजार में शमशान से एड्रेस लेकर घर पहुंच रहे प्रत्याशी

बांदा। उत्तर प्रदेश में शहरी सरकार के गठन के लिए हो रहे नगर निकाय चुनाव में उतरे उम्मीदवार तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे है। शव यात्रा में शामिल होकर प्रत्याशियों द्वारा जहां उनके परिजनों का दिल जीता जा रहा है। वही अन्य तौर तरीकों से भी मतदाताओं के बीच अपनी पैठ बनाई जा रही है। अंत्येष्टि के लिए लकड़ी और अन्य सामग्री बेचने वालों को 1000 रुपए का ऑफर देते हुए प्रत्याशी श्मशान घाट से एड्रेस लेकर वोटरों के घर पहुंच रहे हैं। उत्तर प्रदेश में शहरी सरकार के गठन के लिए हो रहे चुनाव के मतदान का पहला चरण आज उत्तर प्रदेश के 37 जनपदों में चल रहा है। दूसरे चरण के मतदान के लिए प्रत्याशी वोटरों की वोट एवं सहानुभूति प्राप्त करने के लिए दिन रात दौड़-धूप करने में लगे हुए हैं।

हालात ऐसे हो चले हैं कि प्रत्याशी तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। चुनाव लड़ रहे कुछ उम्मीदवार जहां शवयात्राओं में शामिल होकर मृतक के परिजनों का दिल जीतने की कोशिश कर रहे हैं, वही मृतक के परिजनों का पता जानने के लिए प्रत्याशी अंत्येष्टि के लिए लकड़ी एवं अन्य सामग्री बेचने वालों को 1000 रुपए का ऑफर दे रहे हैं और इसके बदले मिले मरने वाले व्यक्ति के घर के एड्रेस पर पहुंचकर मृतक के परिजनों की हमदर्दी हासिल कर रहे हैं। अनेक प्रत्याशी ऐसे हैं जो सीधे श्मशान घाट पहुंचकर मृतक के घर का पता हासिल कर उनके घर पहुंचते हुए संबंधित की मौत पर दुख व्यक्त कर अपना चेहरा और चुनाव निशान वहां तक पहुंचा रहे हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top