हाय री लापरवाही-सेना भर्ती में लगाई ड्यूटी से गायब मिले चार अफसर

हाय री लापरवाही-सेना भर्ती में लगाई ड्यूटी से गायब मिले चार अफसर

मुजफ्फरनगर। जिला मुख्यालय पर आयोजित की जा रही अग्निवीर सेना भर्ती-2022 के सफल संचालन के लिए ड्यूटी पर लगाए गए अफसर जब जिलाधिकारी को डयूटी से नदारद मिले तो उन्होंने इस लापरवाही के ऊपर गहरी नाराजगी जताते हुए अब चारों अफसरों से स्पष्टीकरण मांग लिया है। ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को अब डीएम ने हिदायत दी है कि उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

मंगलवार को जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह ने बताया कि जनपद में अग्निवीर सेना भर्ती-2022 का आयोजन जिला मुख्यालय पर किया जा रहा है। जिसमें दूर दूर से प्रतिभागी आ रहे है। सेना भर्ती को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु अधिकारियों की शिफ्टवार डयूटी लगाई गई है। उन्होने बताया कि व्यवस्था बनाने को लगाये गये अधिकारियो को जब उनके डयूटी पांइट चैक करने के लिए कॉल की गई तो उनके द्वारा मोबाईल नम्बर स्विच ऑफ पाया गया।

जिलाधिकारी ने बताया कि अनिल कुमार राणा, अधिशासी अभियंता प्रान्तीय खण्ड लोक निर्माण विभाग, सिंहवीर सिंह, सहायक चकबन्दी अधिकारी जानसठ, मत्स्य नाथ त्रिवेदी, जिला विकास अधिकारी एवं प्रदीप कुमार सक्सैना, सहा0 अभियंता प्रान्तीय खण्ड लोक निर्माण विभाग अपनी अपनी डयूटी से अनुपस्थित पाये गये है। जिलाधिकारी ने कहा कि उक्त 04 अधिकारियों से स्पष्टीकरण तलब किया गया है। उन्होने कहा कि अग्निवीर सेना भर्ती जैसी महत्वपूर्ण डयूटी से अनुपस्थित रहना कार्य के प्रति लापरवाही एवं उच्चाधिकारियों के आदेश की अवहेलना है। जिलाधिकारी ने कहा कि अग्निवीर सेना भर्ती प्रक्रिया समाप्त होने तक डयूटी पर तैनात अधिकारियेां की चैंकिंग की जाती रहेगी और जो अधिकारी डयूटी से अनुपस्थित पाया जायेगा उसके विरूद्व कडी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।

Next Story
epmty
epmty
Top