भीम आर्मी में सिर फुटव्वल, इस नेता ने खुद को बताया राष्ट्रीय अध्यक्ष

भीम आर्मी में सिर फुटव्वल, इस नेता ने खुद को बताया राष्ट्रीय अध्यक्ष

सहारनपुर।चंद्रशेखर आजाद रावण की अगुवाई वाली भीम आर्मी में भी अब नेताओं के बीच सिर फुटव्वल के हालात उत्पन्न हो गए हैं।बहुजन समाज और दलित आंदोलन को लेकर अस्तित्व में आई भीम आर्मी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रहे मंजीत नौटियाल ने भीम आर्मी के मुखिया चंद्रशेखर आजाद रावण और कुछ अन्य पदाधिकारियों के ऊपर संगठन को तोड़ने का आरोप लगाते हुए खुद को भीम आर्मी का राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित कर दिया है।

सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक वीडियो में भीम आर्मी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रहे मंजीत नौटियाल ने भीम आर्मी के मुखिया एवं संगठन के कुछ अन्य प्रमुख लोगों के ऊपर भीम आर्मी को तोड़ने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि 25 प्रदेशों के लोगों को हमने पिछले दिनों राजधानी दिल्ली में बुलाया था। जहां आयोजन में शामिल हुए लोगों ने मुझे सर्वसम्मति से भीम आर्मी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना है। स्वयं को भीम आर्मी का प्रमुख करार देने वाले मंजीत नौटियाल का कहना है कि जो जिम्मेदारी मुझे बहुजन समाज की ओर से दी गई है वह उसे निष्ठा के साथ पूरी ईमानदारी से निभाएंगे और बहुजन समाज की आवाज को हमेशा सभी मंचों पर उठाते रहेंगे।

भीम आर्मी को खुद को मुखिया घोषित करने से पहले मंजीत नौटियाल की ओर से अपने फेसबुक पेज पर भीम आर्मी के चंद्रशेखर आजाद के लिए काफी कुछ लिखा गया था।

Next Story
epmty
epmty
Top