BJP प्रत्याशी के काफिले में हर्ष फायरिंग- तड़तड़ाहट से गूंज उठा बाजार
गोंडा। केसरगंज लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी के तौर पर नामांकन करने वाले सांसद बृजभूषण शरण सिंह के बेटे करण भूषण का काफिला हर्ष फायरिंग से गूंज उठा। समर्थकों द्वारा जमकर हर्ष फायरिंग करते हुए इलाके को गोलियों की तड़तड़ाहट से गुंजायमान कर दिया गया।
दरअसल शनिवार को भाजपा प्रत्याशी के नामांकन के दौरान निकाले गए रोड शो के दौरान काफिले के समय समर्थकों की ओर से की गई हर्ष फायरिंग का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। जिसे उत्तर प्रदेश के गोंडा की बहुत चर्चित केसरगंज लोकसभा सीट के बीजेपी प्रत्याशी करण भूषण सिंह के नामांकन के दौरान का होना बताया जा रहा है।
वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक भारत कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष रहे चर्चित बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के बेटे करण भूषण सिंह जब नामांकन के लिए जा रहे थे तो काफिले में शामिल लोगों द्वारा जमकर भारत फायरिंग की गई। गोलियों के साथ की जा रही हर्ष फायरिंग का धुआं भी वीडियो में दिखाई दे रहा है।
शनिवार को जिस समय विष्णु हरपुर से सवेरे के समय जब बीजेपी प्रत्याशी करण भूषण का काफिला निकला और जगह-जगह स्वागत का कार्यक्रम हुआ तो तरबगंज विधानसभा क्षेत्र में बेलसर बाजार का इलाका समर्थको द्वारा की गई गोलियों की गूंज उठा।
इस दौरान सैकड़ो समर्थकों की भीड़ द्वारा जमकर फायरिंग की गई। जबकि विपक्षियों पर लाल पीला दिखाई देने वाला पुलिस प्रशासन तमाशबीन बनकर पंगु बना दिखाई दिया। सोशल मीडिया पर मामला वायरल होने के बाद अधिकारियों ने हर्ष फायरिंग के इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं। बताया जा रहा है कि भाजपा प्रत्याशी के काफिले में शामिल नवाबगंज पालिका परिषद के अध्यक्ष डॉक्टर सत्येंद्र सिंह मौके पर वीडियो बना रहे लोगों को रोकने का प्रयास किया है।