केरल में हमास लीडर फिलिस्तीन समर्थक रैली में हुआ शामिल- दिया भाषण
नई दिल्ली। फिलिस्तीन के समर्थन में केरल के मल्लपुरम में निकल गई रैली में कथित तौर पर शामिल हुए आतंकवादी समूह हमास के लीडर ने शामिल होकर बाकायदा अपना संबोधन भी दिया। इस बाबत वायरल हुए वीडियो के बाद चारों तरफ बवाल मच गया है। भारतीय जनता पार्टी की ओर से केरल पुलिस के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की आवाज उठाई गई है।
दरअसल शनिवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे शुक्रवार को केरल के मल्लपुरम में साॅलीडेरिटी यूथ मूवमेंट द्वारा फिलिस्तीन के समर्थन में आयोजित की गई रैली का होना बताया जा रहा है। जमात ए इस्लामी की युवा शाखा साॅलीडेरिटी यूथ मूवमेंट की इस रैली में 7 अक्टूबर को इसराइल पर हमला करने वाले आतंकवादी समूह हमास के नेता खालिद माशेल भी भाग लिया था।
इतना ही नहीं खालिद माशेल ने रैली के दौरान ऑनलाइन इसमें शामिल हुए लोगों को संबोधित भी किया था। माशेल के संबोधन की भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के सुरेंद्रन ने निंदा करते हुए केरल पुलिस की कार्य शैली पर सवाल उठाते हुए माशेल की भागीदारी के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की डिमांड उठाई है।
शनिवार को एक्स पर ट्विट करते हुए सुरेंद्रन ने कहा है कि मल्लपुरम में साॅलीडेरिटी कार्यक्रम में हमास नेता खालिद माशेल का वर्चुअल संबोधन चिंताजनक है। सीएम पिनाराई विजयन की केरल पुलिस कहां है? फिलिस्तीन बचाओ की आड़ में वह एक आतंकवादी संगठन हमास और उसके नेताओं को योद्धा के रूप में महिमामंडित कर रहे हैं। यह पूरी तरह से अस्वीकार्य है।