हाजी ने नौकर के नाम कर रखी थी 21 करोड़ की संपत्ति - अब होगी जब्त

हाजी ने नौकर के नाम कर रखी थी 21 करोड़ की संपत्ति - अब होगी जब्त

सहारनपुर। पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल ने अपनी 21 करोड़ से अधिक की संपत्ति अपने नौकर के नाम कर रखी थी। जिसका पता लगाकर सहारनपुर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत इस संपत्ति को जब्त करने की रणनीति बना ली है।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने भू माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है। योगी सरकार के इस मिशन में सहारनपुर के पूर्व एमएलसी एवं कभी मायावती के नजदीकी रहे हाजी इकबाल की अवैध संपत्तियों पर सरकार की निगाह टेडी हैं। सहारनपुर के एसएसपी आकाश तोमर ने बताया कि हाजी इक़बाल ने अपने नौकर मिर्जापुर के रहने वाले नसीम के नाम लगभग 600 बीघा जमीन मिर्जापुर क्षेत्र के ही शाहपुर गाड़ा, फतेहपुर टांडा आदि गांव में जमीन व बाग के रूप में खरीद कर नाम कर दी थी।

नसीम के खिलाफ भी पुलिस ने पिछले दिनों गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की। जिसमें नसीब वांछित चल रहा था। बताया जाता है कि 21 अप्रैल को मिर्जापुर पुलिस ने नसीम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। नसीम के जेल जाने के बाद सहारनपुर के एसएसपी आकाश तोमर के नेतृत्व में पुलिस नसीम के नाम दर्ज संपत्ति की जानकारी जुटाने में लगी हुई है। इसी कड़ी में पुलिस को नसीम के नाम लगभग 21 करोड़ की संपत्ति का पता चला है। जिसके बाद सहारनपुर पुलिस इन संपत्तियों को 14 (1) गैंगस्टर एक्ट के तहत जब्त करने की तैयारी में जुट गई है। बताया जा रहा है की नसीम की जब्त होने वाली संपत्ति, उत्तर प्रदेश की जब्ती करण की कार्यवाही में, सबसे बड़ी कार्रवाई होगी।

Next Story
epmty
epmty
Top