गुटेरेस ने जेलेंस्की से काला सागर अनाज मुद्दे पर की चर्चा

गुटेरेस ने जेलेंस्की से काला सागर अनाज मुद्दे पर की चर्चा

संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की के साथ फोन पर बात की और काला सागर अनाज पहल के भविष्य और कम से कम विकसित देशों पर इसके प्रभाव को सुधारने के तरीकों पर चर्चा की।

गुटेरेस के उप प्रवक्ता फारह्न हक ने गुरूवार कहा," उनकी चर्चा का मूल बिंदु यह है कि वे यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि जिस तरह की खाद्य सहायता पहल के माध्यम से काला सागर के पार भेजी जा रही है, वह न केवल विश्व खाद्य कीमतों को कम करने में सक्षम हो, जो महत्वपूर्ण है, बल्कि सबसे कम विकसित देशों को राहत प्रदान करने में भी सक्षम हो।" हक ने हालांकि दोनों नेताओं के बीच हुई बातचीत के बारे में अधिक जानकारी नहीं दी। गुटेरेस ने गुरुवार को ब्लैक सी ग्रेन इनिशिएटिव के 120 दिनों के लिए नवीनीकरण का स्वागत किया। तुर्की और संयुक्त राष्ट्र के बीच 22 जुलाई के सौदे की प्रारंभिक अवधि 120 दिन है और यह 19 नवंबर को समाप्त हो रही है। रूस और यूक्रेन गुरुवार को काला सागर बंदरगाहों से अनाज और उर्वरक के निर्यात पर समझौते को और 120 दिनों के लिए बढ़ाने पर सहमत जताई है।

Next Story
epmty
epmty
Top