गुरू-शिष्य परम्परा कलंकितः छात्रा से की अश्लील वार्ता- छात्रों ने किया प्रदर्शन
मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग के शिक्षक द्वारा प्रवेश परीक्षा पास कराने को लेकर छात्रा से अश्लील बातें की गई। उस पर दोस्ती का दबाव बनाया गया। मामले की व्हाट्सऐप चैट वायरल हुई, तो हंगामा हो गया। शिक्षा के मंदिर में गुरू-शिष्य की परम्परा को तार-तार करने के मामले में आज छात्रों ने प्रदर्शन करते हुए कुलपति को ज्ञापन दिया।
गुरू-शिष्य की परम्परा को तार-तार करने के मामले में समाजवादी छात्र सभा के जिलाध्यक्ष अंशु मलिक के नेतृत्व में छात्रों ने प्रदर्शन किया और कुलपति को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया गया कि शिक्षक द्वारा किस तरह से छात्रा से अश्लील बातें की गई, जबकि छात्रा ने सिर्फ इतना पूछा था कि वह प्रवेश परीक्षा के लिए कौन सी किताब पढ़े। छात्रों ने कहा कि इससे पूर्व अंग्रेजी विभाग के ही एक अन्य शिक्षक द्वारा इस तरह का मामला किया गया था। मामला प्रकाशित होने के बाद यूनीवर्सिटी प्रशासन द्वारा रफा-दफा कर दिया गया था, जिसमें आज तक कोई भी कार्रवाई नहीं हो पाई है। छात्रों ने कहा कि शिक्षक जिस पर देश का भविष्य बनाने की जिम्मेदारी होती है, उसने ही प्रवेश परीक्षा में पास करवाने के नाम छात्रा का मानसिक शोषण किया। उन्होंने कुलपति से आरोपी शिक्षक के खिलाफ उचित जांच कराकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने की मांग की।
पाश्चात्य संस्कृति के बढ़ते प्रभाव के कारण सामाजिक ताना-बाना टूट रहा है। भारतीय संस्कृति का हृास हो रहा है, जिस कारण इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं। गुरू-शिष्य की पवित्र परम्परा प्राचीन काल से चली आ रही है। इस परम्परा को कलंकित करने का आरोपी स्वयं शिक्षक ही हो, तो इससे बड़ा दोष आखिर क्या हो सकता है। अंग्रेजी विभाग के प्रवक्ता ने जिस प्रकार का घिनौना कृत्य किया है, उससे छात्रों में जबरदस्त आक्रोष बना हुआ है।
प्रदर्शन करने वालो में समाजवादी छात्र सभा के जिलाध्यक्ष अंशु मलिक, हैविन खान, शाहनवाज शौकिन, हेविन, फरमान अंसारी, रिहान तोमर, महताब, जानमौहम्मद, अरूण भदौरिया, रजा शामिल रहे।