MLA के स्वागत में खूब गरजी बंदूके- गाड़ी पर गन लेकर डांस

नई दिल्ली। कांग्रेस एमएलए के स्वागत में समर्थकों ने पलक पावडे बिछा दिए। इस दौरान आयोजित किए गए कार्यक्रम में दनादन बंदूक के गरजी। समर्थकों ने गाड़ी के बोनट पर बैठकर हथियार लहराए और एमएलए के आने की खुशी में डांस किया। इस समूचे घटनाक्रम का वीडियो सामने आने के बाद लोगों में अब एमएलए और उनके समर्थकों के व्यवहार को लेकर गहरी चर्चा शुरू हो गई है।
रविवार को भरतपुर के नगर विधायक वाजिद अली के स्वागत का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें सरकार की ओर से निर्धारित किये गये बजट में नगर विधानसभा को मिलने वाली सौगात के लिए स्थानीय लोगों द्वारा विधायक का आभार जताया गया था। इस दौरान एमएलए वाजिद अली के समर्थकों के कुछ वीडियो भी सामने आए हैं, जिनमें वह हथियारों से फायरिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं। कुछ समर्थक हथियार लहराते हुए एमएलए के आने की खुशी में डांस कर रहे हैं जबकि विधायक राजा महाराजा की तरह हाथी पर सवार होकर अपने समर्थकों के डांस को देख रहे हैं।
वीडियो सामने आने के बाद फायरिंग करने वाले युवक का नाम विधायक वाजिद अली के चाचा का लड़का इंजमाम बताया जा रहा है। वह हथियारों से लगातार फायरिंग कर रहा है। इतना ही नहीं स्वागत कार्यक्रम में फायरिंग करने का वीडियो एवं हथियारों के साथ फोटो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए हैं।
सोशल मीडिया कि माध्यम से फायरिंग को डांस के वीडियो एवं फोटो सामने आने के बाद भाजपा जिला अध्यक्ष शैलेश सिंह ने पुलिस से विधायक के परिजनों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।