गुर्जरों ने उखाड़ीं रेलवे ट्रेक की फिश प्लेटें
भरतपुर। राजस्थान में गुर्जरों ने अपनी मांगों को लेकर शुरु किये आंदोलन के तहत आज भरतपुर में आंदोलनकारियों ने दिल्ली-मुम्बई रेलवे ट्रैक पर कब्जा करने के बाद डूमरिया और फतेहसिंहपुरा रेलवे स्टेशनों के बीच पटरियों की फिश प्लेट को उखाड़ दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुर्जर आंदोलनकारी रेलवे ट्रेक पर बैठ गये है और इस रेल मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध कर दिया है। आंदोलनकारियों की भीड़ ने करीब एक किलोमीटर के रेलवे ट्रैक की फिश प्लेट उखाड़ दी हैं। साथ ही भरतपुर के आगरा-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 21 के साथ बयाना-हिंडौन मार्ग को भी अवरुद्ध कर दिया है।
गुर्जर आरक्षण को लेकर भरतपुर के बयाना उपखंड में माहौल पूरी तरह से गर्मा गया है। दूसरी तरफ भारी पुलिस बल होने के बावजूद पुलिस एवं प्रशासन असहाय स्थिति में नजर आ रहा है। आंदोलन के चलते जन शताब्दी एक्सप्रेस भरतपुर स्टेशन पर अटकी हुई है जिसे अब वाया बांदीकुई से सवाईमाधोपुर निकालने के आदेश दिए गए हैं।