हाथी से उतरकर साइकिल पर चढ़े गुड्डू जमाली बसपा छोड़ सपा में शामिल
लखनऊ। लोकसभा चुनाव से पहले अकेले इलेक्शन में उतारने का ऐलान करने वाली बहुजन समाज पार्टी को उसे समय बड़ा झटका लगा जब हाल ही में पिछले दिनों हुए उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार के खिलाफ ताल ठोकने वाले उनकी हार का सबसे बड़ा कारण बनने वाले बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली हाथी से उतरकर साइकिल पर चढ़ गए।
बुधवार को समाजवादी पार्टी के राज्य मुख्यालय स्थित दफ्तर पर सपा मुखिया अखिलेश यादव की मौजूदगी में पार्टी के महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने बसपा के उम्मीदवार रहे शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली का उनके साथियों समेत अपनी पार्टी में स्वागत किया। इस मौके पर गुड्डू जमाली ने कहा कि आज वक्त की जरूरत के मुताबिक दिल की आवाज को सुनकर वह समाजवादी पार्टी में शामिल होने आए हैं।
उन्होंने कहा है कि मजहब के नाम पर हमें और हमारे देश को कोई भी नहीं बांट सकता है। उपचुनाव में बसपा प्रत्याशी रहे गुड्डू जमाली ने कहा है कि मेरे ऊपर हिंदू भाइयों का बड़ा एहसान है और यह हमारे देश की संस्कृति भी है। उन्होंने कहा है कि समाजवादी पार्टी में शामिल होने का फैसला मेरे और मेरे साथियों के दिल ने किया है जिसने कहा है कि आज की तारीख में यही बदलाव की एक उम्मीद है।
गुड्डू जमाली ने कहा है कि वह अब हाथी से उतरकर साइकिल पर सवार हुए हैं और जीवन भर साइकिल को ही दौड़ाते रहेंगे। उन्होंने खुद को लालची नहीं होना बताते हुए कहा है कि मैं सौदा नहीं करता। हम लोगों को मजहब के नाम पर बांटने की कोशिश की जा रही है इसलिए अब हम दिलो जान के साथ पीडीए के सम्मान की लड़ाई लड़ेंगे।