बोले राज्यपाल-विनाश की तरफ जा रहा है देश, मुद्दों पर नहीं कर रहा कोई बहस

बोले राज्यपाल-विनाश की तरफ जा रहा है देश, मुद्दों पर नहीं कर रहा कोई बहस

मुजफ्फरनगर। जिला मुख्यालय पर पहुंचे मेघालय के राज्यपाल ने कहा है कि जिन सवालों का कोई मतलब नहीं है देश में इस समय उनको लेकर बहस हो रही है। देश के नागरिकों के सामने मौजूद मुद्दों को लेकर कोई भी बहस नहीं कर रहा है। जबकि सवाल-जवाब महंगाई और बेरोजगारी को लेकर होने चाहिए। मगर दुर्भाग्य से मौजूदा समय में लोग इस तरह के मुद्दों को भुलाकर बैठ गए हैं।

रविवार को शहर के मोहल्ला प्रेमपुरी स्थित सपा नेता पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक के आवास पर पहुंचे मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने उत्तर प्रदेश में चल रहे हैं लाउडस्पीकर के मुद्दे को लेकर कहा है कि हमारा देश इस समय विनाश की ओर जा रहा है। आजकल ऐसे ऐसे सवालों को लेकर बहस की जा रही है जिनका कोई मतलब नहीं है। मौजूदा समय में मुद्दों को लेकर कोई भी बहस करने को तैयार नहीं है। जबकि सवाल देश के भीतर पांव पसार कर बैठी महंगाई और युवाओं की बेरोजगारी को लेकर होने चाहिए। मगर दुर्भाग्य से देश के लोग आज इन मुद्दों को भुला बैठे हैं। कोई भी सरकार से इस बात को नहीं पूछ रहा है कि आखिर डीजल पेट्रोल और रसोई गैस महंगे क्यों हो रहे हैं?

उन्होंने कहा है कि सरकार की ओर से किसानों से जो भी वायदे किए थे वह पूरे होते नजर नहीं आ रहे हैं। उन्होंने आशंका जताई है कि किसान अपनी मांगों को लेकर फिर से आंदोलन कर सकते हैं। हालांकि उन्होंने यह भी आशा जताई है कि हो सकता है सरकार देर सबेर किसानों की बात मान ले।

बुलडोजर को लेकर राज्यपाल ने कहा है कि मेघालय के भीतर बुलडोजर नहीं चल रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार को ही बुलडोजर की राजनीति सूट करती है, इसलिए बुलडोजर यहां पर चल नहीं रहा बल्कि भाग रहा है। उन्होंने कहा है कि गरीब बड़ी मुश्किल से घर बनाता है और उन्हें उम्मीद है अदालत इसका जरूर संज्ञान लेगी।

मेघालय के राज्यपाल ने कहा कि ज्ञानवापी मस्जिद तकरीबन 70 साल पुराना मुद्दा है, लोगों ने अब इसे उठा लिया है

Next Story
epmty
epmty
Top