कोरोना के हर मृतक के परिजन को चार लाख दे सरकार: कांग्रेस
नई दिल्ली। कांग्रेस ने कहा है कि कोरोना महामारी में सरकार के प्रबंधन और उसकी विफलता के कारण लाखों लोग तबाह हुए हैं और बड़ी संख्या में लोगों ने जान गंवायी है, इसलिए हर पीड़ित परिवार को चार लाख रुपये की मदद दी जानी चाहिए।
कांग्रेस प्रवक्ता गौरव बल्लव तथा अलका लांबा ने गुरुवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि देश में महामारी के कारण इतने लोगों की जान नहीं जाती, अगर सरकार कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के सुझाव पर काम करती। उनका कहना था कि सरकार को पीड़ित परिवारों के साथ न्याय करना चाहिए और उन्हें आर्थिक मदद देनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि सरकारी आंकड़ों के अनुसार चार लाख 67 हज़ार लोगों ने कोरोना के कारण जान गंवायी है जबकि एक अनुमान कहता है कि इस दौरान 50 लाख लोगों ने कोरोना के कारण दम तोड़ा है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कहा है कि उनका राज्य केंद्र को इस सहायता राशि में एक लाख रुपये की मदद करेगा। इसी तरह से कांग्रेस गठबंधन वाली सरकार में कांग्रेस संसदीय दल के नेताओं ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर यह पेशकश की है।
वार्ता