जनता को कमर तोड़ महंगाई से निजात दिलाये सरकार- RLD

जनता को कमर तोड़ महंगाई से निजात दिलाये सरकार- RLD
  • whatsapp
  • Telegram

लखनऊ। राष्ट्रीय लोकदल ने देश में पेट्रोल-डीज़ल और रसोई गैस के अलावा खाद्य पदार्थो की कीमतों में बढ़ोत्तरी पर चिंता जताते हुये जनता को महंगाई के बोझ से निजात दिलाने की मांग की है।

पार्टी के राष्ट्रीय सचिव अनिल दुबे ने बुधवार को कहा कि प्रदेश के कुछ ज़िलों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये से अधिक हो गई है, जबकि एलपीजी की कीमत 900 रुपये प्रति सिलेंडर छू रही है। पिछले एक वर्ष में पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों में 25-30 रुपये एवं एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 250 रुपये की अभूतपूर्व वृद्धि हो चुकी है। 2014 के पूर्व अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत 125 डॉलर प्रति बैरल थी, सरकारें पेट्रोल 65 रुपये प्रति लीटर और डीजल 44 रुपये प्रति लीटर पर उपलब्ध कराने में सक्षम थी और आज जब ये 75 डॉलर प्रति बैरल हैं तो जनता का तेल निकाला जा रहा है।

उन्होंने बेरोजगारी की ऊंची दर और वेतन कटौती पर चिंता जताते हुए कहा कि पिछले एक वर्ष में सरसो, वनस्पति एवं रिफाइंड इत्यादि खाद्य तेलों की कीमतों में हुई 35 से 50 रुपये प्रति लीटर और दालों की कीमतों में 15 से 20 रुपये प्रति किलो की वृद्धि से जनता त्राहि-त्राहि कर रही है। एनएसओ द्वारा जारी आंकड़ों के हिसाब से महंगाई दर 6.26 प्रतिशत है वहीं सरकार इसे 'झूठी चिंता' बता रही है।

राष्ट्रीय सचिव अनिल दुबे ने इस व्यापक संकट की स्थिति में कमर तोड़ महंगाई पर सरकार के लचर रवैये पर सवाल खड़े करते हुए तत्काल कीमतों पर नियंत्रण करने कि मांग की है।

Next Story
epmty
epmty
Top