मिल मालिकों से सांठगांठ कर किसानों को बर्बाद कर रही सरकार- प्रमोद त्यागी

मिल मालिकों से सांठगांठ कर किसानों को बर्बाद कर रही सरकार- प्रमोद त्यागी

मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने मोदी सरकार के तीसरे साल भी गन्ना रेट न बढ़ाने को सरकार का मिल मालिकों के प्रति समर्पण व किसानों के साथ विश्वासघात बताया है।

सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने कहा कि भाजपा सरकार में लगातार बिजली, खाद, डीजल के बढ़े दामों ने किसानों की कमर तोड़ दी है।वहीँ गन्ने के रेट को मिल मालिकों से सांठगांठ कर तीसरे साल भी स्थिर रखकर किसानों को बर्बाद किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू करने के बयान पर भी देश के किसानों से झूठ बोल रहे हैं क्योंकि स्वामीनाथन रिपोर्ट में ही गन्ना रेट प्रत्येक वर्ष 10 फीसदी बढ़ाने की सिफारिश है और मोदी सरकार द्वारा तीन साल में भी गन्ना रेट न बढ़ाकर स्वामीनाथन रिपोर्ट व किसानों से धोखा किया गया है।

सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने कहा कि सरकार के किसान विरोधी इस निर्णय की समाजवादी पार्टी निंदा करते हुए किसान हितों व महँगाई से बर्बाद किसानों के गन्ना रेट बढ़ाने की मांग करती है।तथा कीसानों के साथ सरकार द्वारा किये जा रहे इस विश्वासघात पर सपा खामोश नहीं रहेगी।

Next Story
epmty
epmty
Top