महंगाई भत्ता रोककर कर्मचारियों का हक मार रही सरकार -कांग्रेस

महंगाई भत्ता रोककर कर्मचारियों का हक मार रही सरकार -कांग्रेस

नई दिल्ली । कांग्रेस ने कहा है कि सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता रोककर 115 लाख से अधिक कर्मचारियों के साथ छल कर करोड़ों नागरिकों के हक को मारा है।

कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने शनिवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पिछले साल सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ता रोकने का अजीबो गरीब फैसला किया जिससे एक करोड़ से अधिक केंद्रीय कर्मचारी प्रभावित हुए है। इनमें 15 लाख सैनिक और 26 लाख से अधिक सेना से संबंधित सेवानिवृत्त पेंशन धारी है।

उन्होंने कहा कि सरकार को कर्मचारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए उन्हें महंगाई भत्ते की बकाया राशि का भुगतान करना चाहिए। उनका कहना था कि केंद्र सरकार के महंगाई भत्ता रोकने के निर्णय से 115 लाख कर्मचारियों के साथ ही उन पर आश्रित आठ करोड़ से अधिक उनके परिजन भी प्रभावित हुए है।

प्रवक्ता ने कहा कि देश में कोरोना महामारी जब कहर बरपा रही थी और देश का हर परिवार इससे प्रभावित था तो मोदी सरकार ने दोहरा चरित्र अपनाते हुए सबसे पहले केंद्रीय कर्मचारियों के हक पर हमला कर उनके महंगाई भत्ते के भुगतान रोका है

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top