'सबका साथ सबका विकास' सिद्धांत को लेकर चल रही है सरकार: भाजपा

सबका साथ सबका विकास सिद्धांत को लेकर चल रही है सरकार: भाजपा

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार 'सबका साथ सबका विकास' के सिद्धांत पर चलकर गरीब, आदिवासी, पिछड़ों, महिलाओं तथा अन्य कमजोर वर्ग के लोगों का विकास कर रही है और उन्हें सारी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है।

भारतीय जनता पार्टी के हरीश द्विवेदी ने लोकसभा में बुधवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा की शुरुआत करते हुए कहा कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 31 जनवरी को संसद के केंद्रीय कक्ष में दोनों सदनों के समवेत सत्र को संबोधित करते हुए सरकार के विकास के इस फार्मूले का उल्लेख किया और बताया है कि किस तरह से देश में सभी वर्गों के हितों के लिए बिना भेदभाव के काम कर रही है।

उन्होंने कहा कि सरकार ने देश में सभी वर्गों के लोगों के कल्याण को ध्यान में रखते हुए उनके लिए 10 करोड़ शौचालयों का निर्माण किया, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दो करोड़ लोगों को घर उपलब्ध कराये, गरीबों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 5 करोड़ रसोई गैस के कनेक्शन दिलाए। इसी तरह से आयुष्मान योजना के तहत 50 करोड़ लोगों को मुफ्त में दवा उपलब्ध कराई गई है।

हरीश द्विवेदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार ने कोरोना महामारी के दौरान गरीबों को मुफ्त राशन उपलब्ध कराई है और महामारी को देखते हुए इस योजना को मार्च तक बढ़ाया गया है।

जारी वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top