मनरेगा मजदूरों के हक़ का पैसा मार रही है सरकार : राहुल

मनरेगा मजदूरों के हक़ का पैसा मार रही है सरकार : राहुल
  • whatsapp
  • Telegram

नयी दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि सरकार मनरेगा मजदूरों के हक को मार कर उनका पैसा जारी नहीं कर रही है जिसके कारण कई राज्यों में मनरेगा श्रमिकों का भुगतान नहीं हो पा रहा है।

राहुल गांधी ने कहा कि कोरोना महामारी के दौर में सरकार से उम्मीद थी कि वह देश की गरीबों को मदद कर उन्हें अतिरिक्त सहायता देगी लेकिन उल्टे उसने मनरेगा के ज़रिए मजदूरों को मिलने वाली राहत भी रोक दी है जिससे गरीबों के चूल्हे जलने मुश्किल हो गए है।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने आज ट्वीट किया, "कई राज्यों में मनरेगा श्रमिकों को मज़दूरी का पैसा नहीं मिल रहा। महामारी में जब सरकार को अतिरिक्त आर्थिक सहायता देनी चाहिए थी, तब मज़दूरों के हक़ का पैसा भी मारा जा रहा है। झूठे जुमलों के परे एक दुनिया है जहाँ कई घरों में चूल्हा तक नहीं जल पा रहा- ये कैसे अच्छे दिन? "

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top