सरकार को बड़ी साजिश की आशंका- 2 दिन के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद

सरकार को बड़ी साजिश की आशंका- 2 दिन के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद

रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सरकार की ओर से दो दिन के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद करने का आदेश जारी किया है। जिसके चलते अगले दो दिनों तक सभी मोबाइल सेवा प्रदाताओं के इंटरनेट, डेटा और वाई-फाई सेवाएं प्रतिबंधित रहेगी।

शनिवार को झारखंड में 21 और 22 सितंबर को सवेरे 8:00 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई है। सरकार की ओर जारी किए गए आदेशों के अंतर्गत सभी दूरसंचार मोबाइल कंपनियों के इंटरनेट, डेटा और वाई-फाई सेवाएं प्रतिबंधित रहेंगी।

इस संबंध में शुक्रवार की देर शाम गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग की प्रधान सचिव वंदना दादेल ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि राज्य की हेमंत सोरेन सरकार की ओर से जेएसएससी की संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा सीजीएल -2023 को निष्पक्ष और पारदर्शी रूप से संपन्न करने के उद्देश्य से दो दिनों के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद करने का निर्णय लिया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top