सरकार का प्रहार- जयंत व चंद्रशेखर अरेस्ट- किए नजरबंद

सरकार का प्रहार- जयंत व चंद्रशेखर अरेस्ट- किए नजरबंद

नई दिल्ली। सरकारी कोविड-19 अस्पताल में कार्यरत दलित कर्मचारी की हत्या के बाद परिजनों से मिलने के लिए जा रहे राष्ट्रीय लोकदल के मुखिया जयंत सिंह चौधरी एवं आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर तथा सादाबाद के आरएलडी विधायक को उदयपुर एयरपोर्ट पर हिरासत में लेते हुए नजर बंद कर दिया गया है।

रविवार को राजस्थान के पाली में सरकारी कोविड-19 अस्पताल में सहायक के पद पर तैनात दलित कर्मी जितेंद्र मेघवाल की 15 मार्च को चाकू से गोदकर की गई हत्या के बाद परिजनों से मिलने के लिए जा रहे राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी तथा आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर एवं उत्तर प्रदेश सादाबाद से राष्ट्रीय लोकदल के विधायक प्रदीप चौधरी उर्फ गुड्डू को उदयपुर एयरपोर्ट पर हिरासत में ले लिया गया है। प्रशासन की ओर से तीनों नेताओं को गेस्ट हाउस में नजरबंद कर दिया गया है। राजस्थान में सरकार में सहयोगी होने बावजूद राष्ट्रीय लोकदल के मुखिया जयंत सिंह चौधरी का पाली जाना पुलिस और प्रशासन को रास नहीं आया। जिसके चलते पुलिस और प्रशासन द्वारा रालोद मुखिया जयंती चौधरी के साथ साथ चंद्रशेखर तथा आरएलडी विधायक को उदयपुर एयरपोर्ट पर हिरासत में ले लिया गया हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top